Ration Card Bihar 2025: राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, स्टेटस
Ration Card Bihar 2025: नमस्कार दोस्तों क्या आप बिहार राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है या आवेदन कर बनाना चाहते आप बने रहिए हमारे इस आर्टिकल में। हम इस में आपको बिहार का राशन कार्ड बनाने से लेकर उसे डाउनलोड करना और Ration Card Bihar List Status Online Check करना सीखा देंगे।
आज के समय में महंगाई बहुत बढ़ गई है और बढ़ती जा रही है वर्तमान में कुछ भी खरीदना आसान नहीं लेकिन जीवन चलाने के लिए जरुरत मंद चीजें तोह खरीदनी ही पड़ती हैं जैसे गेहूं, दाल, चीनी इत्यादि। इस राशन कार्ड से आपको यह चीजें मुफ्त में मिल जाती हैं।
दोस्तों यहां पर हमने आपके साथ बिहार राशन कार्ड को कैसे बनाते हैं उसे डाउनलोड कैसे करते हैं और राशन कार्ड बिहार सूची में नाम कैसे देख सकते हैं इसके साथ ही राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे यह सब जानकारी आपको बताई गई है हमारी एक रिक्वेस्ट है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि आपको अच्छे से सब चीजे समझ में आ सके।
Ration Card Bihar Online Apply 2025
क्या आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना हुआ है और राशन कार्ड बनाने के लिए सरकारी ब्लॉक के चक्कर काट रहे हैं फिर भी आपका राशन कार्ड नहीं बन रहा दोस्तों अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है अब आप आपका कार्ड ऑनलाइन मोड़ से कुछ मिनटों में बना सकते हैं यहां हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। और हमने एक वीडियो भी नीचे दिया हुआ है
- आपको सबसे पहले EPDS Portal पर जाना है
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Apply For RC बटन पर क्लिक करना है
- अब आपको Login करना है अगर आपके पास Meri Pehchaan Portal का अकाउंट नहीं है तोह आप बना कर फिर से Login करले।
- अब आपके सामने एक नया JVA Online RC Portal पेज खुल जाएगा
- आपको यहां पर मांगी गई सभी जानकारी भरना है जैसे आपका नाम, आधार नंबर, बिहार State, District, Pin Code, Email ID, यह जानकारी भरकर कैप्चर कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Welcome To JVA Ration Card पेज खुल जाएगा यह कुछ समय भी ले सकता है
- अब आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई सभी जानकारी को पढ़ना होगा और यहां पर मांगी गई सभी दस्तावेज को स्कैन कर तैयार रखे और आगे बढ़े
- अब आपको इसी पेज में टॉप बार में Apply बटन पर जाकर New Apply बटन क्लिक कर फिर Rural ओर Urban से एक सेलेक्ट कर क्लिक करदे (Rural ग्रामीण क्षेत्र वाले और Urban शहरी क्षेत्र वाले के लिए)
- अब आप को Apply New Ration Card Form पर लेजाया जाएगा
- यहां पर अब आपको अपना जिला, क्षेत्र, अनुमंडल, ब्लॉक, पंचायत और ग्राम की जानकारी भरकर आगे बढ़ना है
- अब आपको आवेदक का विवरण देना होगा जैसे आवेदक का नाम इंग्लिश और हिंदी में, पति/पिता का नाम इंग्लिश और हिंदी में,
- इसके बाद पूरा पता जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति, जाती श्रेणी, बैंक का विवरण इत्यादि
- यह सब जानकारी भरकर इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपने परिवार के अन्य सदस्य को जोड़ना होगा
- Add Member बटन पर क्लिक करके आप एक एक करके अपने सदस्य यहां जोड़ सकते हैं और सदस्य की मांगी गई सभी जानकारी भरकर Add Member पर क्लिक करना होगा
- अब सारे मेंबर को जोड़ने के बाद आपको Go For Upload Documents बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको यहां पर मांगी गई सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा और Upload बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही Upload बटन पर क्लिक करोगे आपको Go For Final Submissions बटन दिखाई देगा अब इस बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको पूछा जाएगा कि आपके पास क्या क्या है इसमें चॉइस के हा/नहीं पर टिक लगाकर फिर नीचे घोषणा पत्र पर टिक लगाकर Final Submit बटन पर क्लिक करना होगा फिर Ok पर क्लिक करना होगा
- अब आपका आवेदन सबमिट हो गया है अब आप आपका एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सेव कर के अपने आसपास के सरकारी ब्लॉक पर भी सबमिट कर सकते हैं जिससे आपका कार्ड जल्दी अप्रूव हो जाएगा
दोस्तों इस तरह से आप अपना आवेदन कर सकते हैं हमने आपको अच्छे से समझने के लिए एक वीडियो नीचे दिया हुआ है जिसे देख कर भी आप आवेदन कर सकते है।
Video : Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kre
Ration Card Bihar Status/Download
अगर आप अपना बिहार राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले इस https://rconline.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है
- अब आपको login करना होगा
- अब आप Home Page पर चले जाएंगे इसके बाद आपको टॉप बार में दिया Apply बटन पर क्लिक कर Track Application Status बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको आपके एप्लिकेशन का स्टेटस क्या है दिखाई देगा
- इसके साथ अगर आप का राशन कार्ड बन गया है अप्रूव हो गया है तो आपको यहां आपका कार्ड दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं
Ekyc Ration Card Bihar
जितने भी बिहार के राशन कार्ड लाभार्थी हैं उन्हें अपना Bihar Ration Card EKYC करना अनिवार्य है आपके कार्ड जितने भी परिवार के मेंबर जोड़े गए हैं उन सभी का EKYC करना होगा।
EKYC करना का पहले आखिरी तरीका 31 दिसंबर 2024 रखा गया था जिसे अब बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया गया है दोस्तों आपको EKYC करने के लिए राशन कार्ड डीलर के पास जाना होगा वह मशीन की मदद से आपका EKYC कर देता है।
FAQ: Ration Card Bihar 2025
बिहार राशन कार्ड का KYC कब तक कर सकता है?
अगर आपने केवाईसी नहीं कर वाया है तो जल्दी से करले वरना आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा KYC की अंतिम तारीख फरवरी 2025 तक करदी गई है।
बिहार का राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप बिहार का राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप https://rconline.bihar.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है इसका पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए आप EPDS Portal पर जाकर देख सकते हैं इसके लिए EPDS Portal ने RC Details का विकल्प दिया गया है